Govt. T.C.L  P.G. College, Janjgir

सरस्वती शिक्षण समिति की छत्रछाया में सन् 1958 में इस महाविद्यालय की स्थापना हुई । समिति के अध्यक्ष स्व. श्री कुलदीप सहाय, सचिव स्व. श्री शारदा प्रसाद वर्मा, सदस्य स्व. श्री महावीर शर्मा, स्व. श्री लखेश्वर पालीवाल एवं पं. शिव प्रसाद शर्मा थे । सन् 1975 में शासनाधीन हुआ तब महाविद्यालय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल धाक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में शासकीय टी.सी.एल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के नाम से पुनर्नामांकित हुआ । श्री सत्य सहाय श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य थे । प्रारंभ में यह कला की कक्षाओं से युक्त था । सन् 1983 में विधि महाविद्यालय के रूप में अस्तित्व में आया । वर्तमान में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं विधि में स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित है ।
जांजगीर का नामकरण इतिहास प्रसिद्ध रतनपुर राज्य के हैहयवंशी कलचुरी वंशज जाज्वल्य देव के नाम से रखा गया है | जाज्वल्यदेव (1090-1120) ने अपने नाम से जांजगीर नगर बसाया | जांजगीर भीमा तालाब के पास विष्णु मंदिर प्रसिद्ध है जो ईटों से बना है । राजवंश का गौरव धीरे-धीरे कम होता चला गया । रतनपुर राज्य मराठों के अधीन होकर अंग्रेजों के आधीन हो गया ।   Read More

Govt. T.C.L P.G. College, Janjgir

0

Happy Students

0

OUR COURSES

0

EXPERT FACULTIES

0

YEARS OF EXCELLENCE

Our Excellent Faculties

FROM THE PRINCIPAL'S DESK

Principal- Government Thakur Chedilal P.G. College, Janjgir

अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपने उच्च शिक्षा के आयामों को स्पर्श करने के लिए इस महाविद्यालय का चयन किया है । महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन !
जब हम किसी कार्य को उच्च आकांक्षाओं से आरंभ करते हैं तब हमारा बारे सम्मुख होता है । आशा में कर्म करने की शक्ति सन्निहित होती है। आराधान एवं सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति अपनी सोई हुई शक्तियों को, अपनी योग्यता को पहचान कर जितना चाहें उतना ऊंचा उठा सकते हैं । आपके भीतर अनंत संभावनाओं का गवाह सागर लहरा रहा है। मये से नये ज्ञान-विज्ञान को प्राप्त कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।
हमारा यह महाविद्यालय सन् 1958 से सतत् संचालित है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं विधि संकाय है । कम्प्यूटर कोर्सेस, बायोटेक्नालॉजी, होम साइंस तथा मनोविज्ञान विषय भी है । स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति कार्यशास्त्र, इतिहास, दर्शनशस्त्र, एम एस सी रसायन, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र एम कॉम, एच एल. एल एम की कक्षाएं संचालित है । एन एस एस एवं एन सी सी की इकाईयां विद्यमान है।
(Dr.A.P.Verma)
प्राचार्य
(Govt. T.C.L P.G. College, Janjgir)
  -->Read More

Testimonials

Student and Parents Says