अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपने उच्च शिक्षा के आयामों को स्पर्श करने के लिए इस महाविद्यालय का चयन किया है । महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन !
जब हम किसी कार्य को उच्च आकांक्षाओं से आरंभ करते हैं तब हमारा बारे सम्मुख होता है । आशा में कर्म करने की शक्ति सन्निहित होती है। आराधान एवं सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति अपनी सोई हुई शक्तियों को, अपनी योग्यता को पहचान कर जितना चाहें उतना ऊंचा उठा सकते हैं । आपके भीतर अनंत संभावनाओं का गवाह सागर लहरा रहा है। मये से नये ज्ञान-विज्ञान को प्राप्त कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।
हमारा यह महाविद्यालय सन् 1958 से सतत् संचालित है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं विधि संकाय है । कम्प्यूटर कोर्सेस, बायोटेक्नालॉजी, होम साइंस तथा मनोविज्ञान विषय भी है । स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए हिन्दी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति कार्यशास्त्र, इतिहास, दर्शनशस्त्र, एम एस सी रसायन, जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र एम कॉम, एच एल. एल एम की कक्षाएं संचालित है । एन एस एस एवं एन सी सी की इकाईयां विद्यमान है।
(Dr.A.P.Verma)
प्राचार्य
(Govt. T.C.L P.G. College, Janjgir)
-->Read More